ये असल में कोई शॉप नहीं है ठेला है जो अपने veg रोल के लिए फेमस है। मोनू वेज कबाब पराठा नाम से ये ठेला लगता है। इनका वेज कबाब रोल का बहुत ही शानदार स्वाद है। थोड़ा तीखा मसालेदार स्वाद है। इनके पास वेज बिरयानी भी मिलती है। स्वाद बहुत ही अच्छा है। वेज रोल 15₹ का है। यहां पैक करा के लेकर भी जा सकते हैं। शाम को बहुत भीड़ रहती है। इनका ठेला बस स्टैंड के पास शंकर ऑटो स्टोर के ठीक सामने लगता है। इसकी टाइमिंग दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक है। Service: Dine in Meal type: Other Price per person: ₹1–200