Didi cafe उपायुक्त कार्यालय के बाउंड्री स्थित एक छोटा आकार का नाश्ता-चाय आदि के दुकान है।इसमे मिलने वाला खाने-पीने के सामान औसत दर्जे के अर्थात बहुत अच्छा नही है तो खराब भी नही।कई मौके मैं भी यहाँ आया हूँ।साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक है।किसी काम-काज के मौके पर यहाँ आने वाले लोगों के लिए यह बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हुआ है;लेकिन इसे और बेहतर करना होगा।