यहां पर आपको हर प्रकार की स्वादीस्ट मिठायां खाने को मिलेगी जिसमे प्रमुख रुप से सर्दियों मे घेवर,गाजरपाक,मूँग की दाल का हलवा बहुत ही पारंपरिक मिठाई है. जाड़े के मौसम में भारत में तीज त्यौहार, शादियों आदि में मूँग दाल हलवा बहुत चाव से बनता है. वैसे तो यह हलवा बहुत स्वादिष्ट होता है लेकिन इसमें खालिस घी भी जमकर पड़ता है. Thanks